LIVE TVउत्तर प्रदेशखबर 50दिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबड़ी खबर

प्रदेश के नगर विकास बिजली की बिलिंग व्यवस्था को ठीक करते हुये उपभोक्ताओ को नियमित उपलब्ध कराये बिजली का बिल

प्रदेश के नगर विकास,शहरी समग्र विकास, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री श्री ए0के0 शर्मा ने आज सपरिवार विन्ध्याचल पहुॅचकर मां विन्ध्यवासिनी देवी , अष्टभुजा देवी एवं मां काली खोह में त्रिकोण दर्शन पूजन कर आर्शीवाद प्राप्त किया। दर्शन पूजन के बाद मंत्री जी द्वारा नगर विकास एवं बिजली विभाग के अधिकारियो के साथ अष्टभुजा निरीक्षण गृह में बैठक कर नगर की सफाई व्यवस्था एवं बिजली आपूर्ति व अन्य व्यवस्थाओ के बारे में जानकारी प्राप्त की । इस अवसर पर मण्डलायुक्त श्री योगेश्वर राम मिश्र, जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार, उप पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार सिंह उपस्थित रहें। इसके पूर्व जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक तथा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मीरजापुर श्री मनोज जायसवाल के द्वारा मंत्री जी का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।
नगर विकास मंत्री ने बैठक में अधिशाषी अधिकारी,नगर पालिका परिषद मीरजापुर को विन्ध्याचल देवी धाम सहित नगर में प्रतिदिन बेहतर सफाई व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि सभी नगर पालिकाओ एवं नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी स्वयं प्रातः काल 05 बजे से नगर में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करें। उन्होने कहा कि विन्ध्याचल देवी धाम होने के कारण दूर दराज से काफी श्रद्धालु आते है यहॉ पर व्यक्तिगत रूचि लेते हुये अनवरत सफाई सुनिश्चित करायी जाय ताकि आने वाले लोग एक अच्छा संदेश लेकर जाये। उन्होने कहा कि नगर पालिका द्वारा नगर में सड़क पेयजल आपूर्ति के पाइप लाइन बिछाने व अन्य कार्य कराने से पूर्व सम्बन्धित अन्य कार्यदायी एजेंसियो से वार्ता कर निर्माण सुनिश्चित कराये ताकि सड़क आदि बनने के बाद तोड़ फोड़ न किया जाय।
ऊर्जा मंत्री ने विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान ग्रामीण क्षेत्रो में रोस्टर के हिसाब से विद्युत आपूर्ति न होने की शिकायत प्राप्त होने पर कहा कि खराब ट्रासफार्मर की मरम्मत एवं जर्जर तारो को बदलने की कार्यवाही समय से की जाये ताकि ग्रामीण क्षेत्रो में निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति हो सकें।
बैठक में जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने बताया कि बिल वितरण करने वाली एजेंसी के द्वारा विलिंग व्यवस्था में सुधार करते हुये उपभोक्ताओ को समय से बिल उपलब्ध करा दिया जाय तो काफी उपभोक्ता समय से बिल जमा कर सकते हैं। जिस पर मंत्री जी ने कहा कि विभागीय अधिकारी व कर्मचारी बिलिंग पर विशेष ध्यान दे। प्रायः देखा जाता है कि बिलिंग जरा सी गड़बड़ी होने पर जहॉ उपभोक्ताओ को इधर उधर भटकना पड़ता है, वही बिल भुगतान भी महीनो नही हो पाता हैं अतएव बिल त्रुटियो को तत्काल ठीक कराते हुये भुगतान सुनिश्चित करायें।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बिजली चोरी/कटिया लगाने वालो के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जाये। उन्होने यह भी कहा कि किसानो के द्वारा यदि नलकूप कनेक्शन के लिये आवेदन किया जाता है तो उन्हे प्राथमिकता के आधार पर समय से कनेक्शन प्रदान किया जाय। उन्होने कहा कि निचले स्तर पर सुधार लाते हुये फीडरो पर लाइन लास को भी समाप्त किया जाय।उन्होंने कहा कि बिजली की कमी नही है परन्तु अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्य क्षमता को बढ़ाये यदि उपभोक्ताओ को बेहतर आपूर्ति मिलती है तो बिजली बिल की वसूली में भी किसी प्रकार की परेशानी नही होगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री शिव प्रताप शुक्ल, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत विन्ध्याचल मण्डल, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत श्री मनोज कुमार यादव, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर श्री ओम प्रकाश के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिशाषी अभियन्ता एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने त्रिकोण दर्शन एवं अष्टभुजा निरीक्षण गृह में सम्बन्धित अधिकारियो के साथ बैठक के उपरान्त लखनऊ रवाना होने के पूर्व अष्टभुजा निरीक्षण गृह में कार्य करने वाले समस्त कर्मचारियो को बुलाकर उनके कार्याे की प्रशंसा की तथा वे स्वयं कर्मचारियो के साथ फोटो खिंचवाकर उनका उत्साहवर्धन किया जिससे सभी कर्मचारी उत्साहित देखे गये।

Related Articles

Back to top button