LIVE TVउत्तर प्रदेशखबर 50दिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबड़ी खबर

बरेली विकास प्राधिकरण में अवैध निर्माण के विरूद्ध हुई ध्वस्तीकरण की कार्यवाही

बरेली विकास प्राधिकरण बरेली द्वारा अवैध निर्माण के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपाध्यक्ष बरेली विकास प्राधिकरण बरेली बरेली जोगेन्द्र सिंह ने बताया कि बरेली विकास क्षेत्र के अन्तर्गत शहजिल इस्लाम पुत्र इस्लाम साबिर द्वारा बरेली-रामपुर रोड पर फोर्ड के शोरूम के पास परसाखेड़ा थाना सीबीगंज बरेली पर लगभग 1000 वर्गमी0 के भूखण्ड पर शार्फ फिलिंग स्टेशन का ऑन लाइन मानचित्र संख्या-20190606131357847 बरेली विकास प्राधिकरण में दिनांक 06-06-2019 को प्रस्तुत किया गया था, जिस पर प्राधिकरण द्वारा लगायी गयी आपत्तियों को दूर न करने के कारण मानचित्र दिनांक 03-08-2019 को रिजेक्ट किया गया। मानचित्र अस्वीकृत होने के उपरान्त भी निर्माणकर्ता द्वारा निर्माण कार्य प्रारम्भ करने पर प्राधिकरण द्वारा निर्माणकर्ता के विरूद्ध उ0प्र0 नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की धारा के अन्तर्गत दिनांक 13-07-2020 को नोटिस जारी कर दिनांक 22-07-2020 की तिथि सुनवाई हेतु नियत की गयी। नियत दिनांक को निर्माणकर्ता के प्रतिनिधि दानिश उपस्थित हुए जिनके द्वारा शमन मानचित्र पत्रावली दाखिल करने हेतु 15 दिवस का समय मॉगा गया। जिसके क्रम में उन्हे 15 दिवस का समय प्रदान करते हुए दिनांक 06-08-2020 की तिथि नियत की गयी। नियत तिथि को अन्तिम रूप से एक सप्ताह का समय प्रदान करते हुए दिनांक 14-08-2020 की तिथि नियत की गयी। नियत तिथि दिनांक 14-08-2020 को दानिश एवं उनके अधिवक्ता द्वारा उपस्थित होकर मानचित्र दाखिल न कर जबाब दाखिल करते हुए वाद वापसी हेतु आग्रह किया गया। जिस पर अन्तिम अवसर प्रदान करते हुए दिनांक 19-08-2020 नियत की गयी। निर्माणकर्ता द्वारा अवैध निर्माण कार्य न रोके जाने पर माननीय सी0जी0एम0 न्यायालय में धारा-26 (1), 28(4) के अन्तर्गत फौजदारी वाद संख्या-6289/2020 बी0डी0ए0 बनाम शहजिल इस्लाम दायर किया गया। निर्माणकर्ता को सुनवाई का पर्याप्त अवसर प्रदान करने के उपरान्त दिनांक 31-03-2021 को अवैध निर्माण के विरूद्ध ध्वस्तीकरण आदेश पारित किए गये।
उपाध्यक्ष ने बताया कि निर्माणकर्ता को अवैध निर्माण को अधिनियम के अन्तर्गत 16 दिवस के अन्दर स्वयं ध्वस्त कर प्राधिकरण को सूचित करने हेतु निर्देशित किया गया। निर्माणकर्ता द्वारा अवैध निर्माण को स्वयं ध्वस्त न करने पर प्राधिकरण के सक्षम अधिकारी आशु मित्तल के नेतृत्व में अनिल कुमार, सहायक अभियन्ता पी0के0 गुप्ता, सहायक अभियन्ता एवं अवर अभियन्तागण, प्रवर्तन टीम के साथ दिनांक 07-04-2022 को पुलिस बल एवं पी0ए0सी0 के सहयोग से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।

Related Articles

Back to top button