माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने चल रही इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का किया आकस्मिक निरीक्षण
प्रदेश में नकलविहीन, पारदर्शी एवं सुचितापूर्ण ढंग से परीक्षा कराने के दृष्टिगत आज प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री श्रीमती गुलाब देवी ने जनपद मुरादाबाद के परीक्षा केन्द्र श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इ0का0 अमरपुर काशी, पारकर इण्टर कालेज मुरादाबाद एवं मैथेडिस्ट गर्ल्स इन्टर कालेज मुरादाबाद में चल रही इन्टरमीडिएट की द्वितीय पाली के विषय भौतिक विज्ञान व अर्थशास्त्र की परीक्षा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री जी ने प्रत्येक परीक्षा कक्ष में 02 कक्ष निरीक्षक ड्यूटी करते हुए पाये। सभी परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापक एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट उपस्थित पाये गये। निरीक्षण के समय उन्हें सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे एवं वायर रिकार्डर क्रियाशील मिले। स्ट्रांग रूम में प्रश्न-पत्र के सील्ड पैकेट्स लोहे की डबल लॉक की अलमारी में सुरक्षित रखे हुए पाये गये। निरीक्षण में परीक्षा केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित पाई गई।
माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने निरीक्षण के उपरान्त सम्बंधित को निर्देशित किया कि जिस विषय की परीक्षा है उससे सम्बंधित विषय के शिक्षक की ड्यूटी न लगाई जाये तथा नकलविहीन और शान्तिपूर्ण ढंग से परीक्षा करायी जाय। उन्होंने संबंधितों को यह भी निर्देश दिया कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। उन्होंने कहा कि अगर कोई किसी भी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
सम्पर्क सूत्र- प्रदीप कुमार