चोरी के सामान संग चार शातिर चोर गिरफ्तार
रायबरेली । दुकानों में नकब व ताला तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चोरों के एक बड़े गिरोह को पकड़ने में ऊंचाहार पुलिस ने सफलता पाई है । अंतर्जनपदीय चोरों के चार सदस्यों को गिरफ्तार करके पूर्व में चोरी हुए सामान को बरामद किया है । पुलिस को यह कामयाबी गुरुवार को संदिग्ध की तलाश के दौरान ऊंचाहार कस्बे में मिली है । पुलिस का दावा है कि यह गिरोह रायबरेली और प्रतापगढ़ जनपद में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता रहा है । पूर्व में ऊंचाहार नगर के एक मोबाइल शॉप , बाबूगंज बाजार में मोबाइल शॉप व ज्वैलरी की दुकान में नकब लगाकर हुई चोरी के सिलसिले में पुलिस ने मुखबिर की मदद से यह सफलता पाई है । अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि पकड़े गए चोरों में चंद्रेश कुमार गौतम निवासी मनार थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ , लाल जी सोनकर निवासी लाला की बाजार थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ और अनुपम सरोज निवासी बदासिन थाना कुंडा जनपद प्रतापगढ़ , सोहनलाल निवासी गांव पनीगो थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया है । ऊंचाहार कोतवाल शिव शंकर सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने चोरों के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए उनके पास से चोरी गए 36 मोबाइल फोन और छह पायल बरामद हुए है । यहीं नहीं उनके पास से दो देशी तमंचा और नकब काटने के अन्य उपकरण भी बरामद हुए है । पकड़े गए चोरों में चंद्रेश के विरुद्ध रायबरेली व प्रतापगढ़ जनपद में कुल तेरह मुकदमें दर्ज है । जबकि लालजी और सोहनलाल के विरुद्ध चार चार मुकदमे और अनुपम के विरुद्ध तीन मुकदमें पंजीकृत है । गिरफ्तार सभी चारो अभियुक्तों को जेल भेजा गया है ।