Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेश

गेहूं की फसल का उत्पादन जानने को लेकर डीएम ने कराई क्राप कटिंग

अमेठी । जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने आज तहसील गौरीगंज अंतर्गत ग्राम सकरावां व छीटेपुर में जनपद में गेहूं की फसल के उत्पादन जानने को लेकर क्रॉप कटिंग कराई। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम सकरावां में राजस्व व कृषि विभाग की टीम के साथ किसान कल्लू पुत्र रामकुमार के खेत पर पहुंचकर अपने सामने 43.03 स्क्वायर मीटर गेहूं की फसल की क्राप कटिंग कराई तथा तौल भी कराया गया, जोकि 7.5 किग्रा निकला तथा ग्राम छीटेपुर में किसान अमीना पत्नी दरगाही के खेत पर पहुंचकर अपने सामने 43.03 स्क्वायर मीटर गेहूं की फसल की क्राप कटिंग कराई तथा तौल भी कराया गया, जोकि 23.2 किग्रा निकला। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत किसानों को क्षतिपूर्ति का भुगतान करने के लिए क्राप कटिंग आंकड़ों का अत्यधिक महत्व होता है।   इस दौरान जिलाधिकारी ने किसान भाईयों से सीधा संवाद स्थापित किया और  अपने नजदीक के क्रय केन्द्र पर गेहूं बेचने हेतु किसानों से अपील भी की। उन्होने कहा कि सरकारी गेहूं क्रय केन्द्र पर किसान भाई गेहूं बेचे ताकि उन्हें उचित मूल्य  मिल सके। इस अवसर पर तहसीलदार गौरीगंज पवन कुमार शर्मा, कृषि विभाग के अधिकारी, सहित राजस्व विभाग की टीम व किसान भाई मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button