Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेश

साइबर अपराध से बचाव के लिए हर थानों पर साइबर हेल्प डेस्क की हुई स्थापना

महाराजगंज । पुलिस साइबर सेल द्वारा साइबर अपराध से आमजनमानस को सुरक्षा प्रदान करने एवं साइबर अपराध के प्रति जागरुक करने हेतु “साइबर क्राइम जागरुकता दिवस” जो प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को मनाया जाता है के अन्तर्गत जनपद के समस्त थाना पुलिस टीमों  साइबर क्राइम से सम्बन्धित होने वाले अपराध के प्रति आम जनता/छात्र/छात्राओं एवं प्रमुख स्थानो आदि पर जनता से मुखातिब होकर तथा पम्पलेट इत्यादि वितरण कर जागरुक किया जाता है । जनता की साइबर सम्बन्धित शिकायतों का त्वरित निस्तारण हेतु प्रत्येक थाना पर साइबर हेल्प डेस्क की स्थापना एवं साइबर सुरक्षा टीम का गठन किया गया है । अपर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।रविवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित कार्यशाला में अपराध शाखा, प्रत्येक थाना से निरीक्षक/उपनिरीक्षक/आरक्षियों को साइबर अपराध के सम्बन्ध विस्तृत रुप से जानकारी एवं जनता द्वारा दी जाने वाली शिकायतों तथा विवेचकों को विवेचना के सम्बन्ध में विस्तृत रुप से एवं साइबर से सम्बन्धित होने वाले क्राइम पर विस्तृत रुप से इन्टरनेट बैकिंग, एटीएम कार्ड/डेविड कार्ड/क्रेडिट कार्ड, ओलेक्स फ्राड, वालेट/ यूपीआई संबंधित धोखाधड़ी में सावधानियां, फेसबुक हैकिंग, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्राड, व्हाट्एप हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्राड के सम्बन्ध में सावधानियां, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, व्हास्टएप आदि सोशल साइट्स से हनी ट्रैप होने के संबंध साइबर अपराध एवं सिम कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, ATM कार्ड बदलकर होने वाले फ्रॉड, बायोमैट्रिक फ्रॉड, यूपीआई सम्बन्धी फ्रॉड, फोन काल के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, पालिसी, चिट फण्ड,लाटरी का लालच देकर होने वाले फ्रॉड, आनलाइन एप्प के माध्यम से सामान खरीदने व बेचने से सम्बन्धित फ्रॉड तथा सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों के बारे में के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। साइबर सुरक्षा कार्यशाला में क्षेत्राधिकारी  सूर्यवली मौर्या,प्रतिसार निरीक्षक , जनपदीय साइबर टीम व सभी अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button