रूस और यूक्रेन के बीच हुए युद्ध से बचकर 207 विद्यार्थी राजधानी पहुंचे, भाजपा नेताओं ने किया भव्य स्वागत
रायपुर । रूस और यूक्रेन के बीच घमासान लड़ाई से छत्तीसगढ़ के 207 छात्र भी चपेट में आ गये, जो मेडिकल की पढ़ाई करने यूक्रेन गए थे। जब उनकी वापसी हुई तो भाजपा के कद्दावर नेता एयरपोर्ट पहुंचे और उन्हें गुलाब का फू ल देकर उनका स्वागत किया, यूके्रन से वापसी पर उनकी पढ़ाई के संबंध में भविष्य में अध्ययन को लेकर पूछे गये सवाल पर भाजपा नेताओं ने चुप्पी साध ली। ज्ञातव्य है कि देश के किसी भी चिकित्सा महाविद्यालय में घोषित नियमावली के तहत इन छात्रों को प्रवेश देकर आगे की पढ़ाई के लिए केंद्र एवं राज्यस्तर पर विशेष प्रयास करने होंगे। असाधारण स्थिति में युद्ध से बचकर आए विद्यार्थियों के लिए शासन एवं प्रशासन का संवेदनशील रवैया अपनाया जाना जरूरी है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के आनंद नगर में यूक्रेन में शिक्षा प्राप्त कर रहे मेडिकल के छात्रों के पालक एकत्रित हुए और बच्चों की आगे पढ़ाई को लेकर मंथन किया। उक्त बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव से जल्द मुलाकात कर बच्चों की मेडिकल पढ़ाई की व्यवस्था करने की मांग करेंगे। बच्चों के पालक चिंतित हैं बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है।