Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेश

पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने नवविवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद

लखनऊ । श्री श्याम ज्योत मंडल के सामूहिक विवाह समारोह का साक्षी बना मोतीनगर स्थित महाराजा अग्रसेन विद्यालय। घोड़ी पर सवार होकर शाम को ही दूल्हेराजा अपने सगे-संबंधियों संग डीजे की धुनों पर झूमते-नाचते हुए बारात लेकर मोतीनगर चौराहा से होते हुए अग्रसेन विद्यालय पहुंचे। यहां मंडल के कार्यकर्ताओं व कन्यापक्ष के लोगों ने बारात का स्वागत किया। बारात द्वारचार के पश्चात पंडाल में वर एवं कन्या ने एक-दूसरे को वरमाला पहनायी। इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच अग्नि के सात फेरे लेकर पांचों नवविवाहित जोड़ों का पाणिग्रहण संस्कार संपन्न हुआ। मीडिया प्रभारी अनुपम मित्तल ने बताया कि मंडल एवं सहयोगीजनों की ओर से वर को सफारी सूट, कन्या को लहंगा, मंगलसूत्र एवं कन्याओं की विदाई पर पलंग, अलमारी, पायल, गृहस्थी के वर्तन, अनाज, फल, मिठाई उपहार स्वरूप भेंट किया गया। इस मौके पर दुल्हनों, महिलाओं एवं लड़कियों के लिए चूड़ी, टैटू मेहंदी, नेल पॉलिश के स्टाल भी लगाए गए थे। जिसमें दुल्हन एवं महिलाओं के हाथों में रंग-बिरंगी चूड़ियां, टैटू मेहंदी एवं नेलपॉलिश लगाने की निशुल्क व्यवस्था की गई थी। सभी महिलाओं और कन्याओं को चूड़ियां, मेहंदी, नेलपॉलिश भी वितरित किया गया।  इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, विधायक रविदास मल्होत्रा, कैबिनेट मंत्री डॉ. नीरज बोरा, सुधीर हलवासिया और सभासद सांकेत शर्मा ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मंडल के अध्यक्ष श्रवण कुमार ने बताया कि सामूहिक विवाह समारोह में पूनम में संग अनुराग, मालती संग नरेन्द्र, सोनम संग विकास, शालिनी संग निर्मल, शिवानी संग अमित ने एक दूसरे को गले में वरमाला पहना विवाह के सात फेरे लेकर एकदूजे के होकर जीवनभर साथ निभाने का संकल्प लिया। इस दौरान श्री शिव शनि ग्रुप की ओर से विघ्नहर्ता गणेश की वंदना के बाद शंकर-पार्वती का मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति ने उपस्थितजनों की तालियां बटोरी। राधाकृष्ण ने नवविवाहित जोड़ों के साथ फूलों की होली खेलकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। 

Related Articles

Back to top button