शैक्षिक सत्र 2021-22 में अनुसूचित जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा 11, 12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के लंबित आवेदनों के अग्रसारण एवं भारत सरकार को डॉटा शेयर करने हेतु समय सारिणी निर्गत
लखनऊ । प्रदेश में गत् वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2021-22 में अनुसूचित जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा 11, 12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं से संबंधित छात्रों के लंबित आवेदनों के अग्रसारण एवं भारत सरकार को डाटा शेयर करने हेतु शासन द्वारा समय सारिणी निर्धारित की गयी है। इस संबंध में विशेष सचिव, उ0प्र0 सचिव श्री रजनीश चन्द्र ने जारी निर्देश के क्रम में कहा है कि 20 अप्रैल, 2022 से 27 अप्रैल, 2022 तक शिक्षण संस्था स्तर पर गत् वर्ष मंे छात्र/छात्रा के अग्रसारण हेतु लंबित ऑनलाइन आवेदन को प्राप्त करने के उपरान्त सत्यापित या निरस्त या अग्रसारित किया जाए। उन्होंने कहा कि 10 मई, 2022 तक जिला विद्यालय निरीक्षक (कक्षा-11, 12 हेतु) एवं संबंधित विश्वविद्यालय एवं एफिलियेटिंग एजेंसी द्वारा संस्था का मान्यता पाठ्यक्रम वर्ष एवं अध्ययनरत वर्गवार वास्तविक छात्र संख्या की प्रमाणिकता को डिजिटल हस्ताक्षर से ऑनलाइन सत्यापित करना, अपात्र छात्रों, पाठ्यक्रमों, संस्थाओं को ब्लॉक करना तथा अवशेष छात्रों की फीस लॉक किया जायेगा। 28 अप्रैल, 2022 से 05 मई, 2022 तक पी0एफ0एम0एस0 साफ्टवेयर के सत्यापनोंपरान्त डॉटा वापस किया जाना एवं एन0आई0सी0 की राज्य इकाई में निर्धारित विभिन्न बिन्दुओं पर परीक्षण किया जायेगा। 06 मई, 2022 से 16 मई, 2022 तक जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति द्वारा डॉटा के संबंध में निर्णय लिया जाना, स्वीकृत करना एवं जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल हस्ताक्षर से डॉटा लॉक किया जायेगा। 19 मई, 2022 तक जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के हस्ताक्षर से लॉक डॉटा के आधार पर नवीन एवं नवीनीकरण के पात्र एवं सत्यापित छात्र-छात्राआंे का एनआईसी की राज्य इकाई से मांग भी किया जायेगा। 20 मई, 2022 तक भारत सरकार को डॉटा शेयर किया जायेगा। उन्होंने निदेशक समाज कल्याण सहित समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वह अपने स्तर से प्रचार प्रसार कराते हुए सुसंगत छात्रवृत्तियों की नियमावलियों में उल्लिखित प्राविधान के अनुसार दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।