पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी से शिष्टाचारिक भेंट की
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने कल सोमवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी से शिष्टाचारिक मुलाकात की और पुष्प गुच्छ देकर उनका हार्दिक स्वागत किया। इस अवसर पर गृह मंत्री ने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में उ0प्र0 में असीमित संभावनाएं हैं। पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार के साथ ही राजस्व अर्जन की बेहतर संभावनाएं हैं। मुलाकात के दौरान पर्यटन मंत्री ने गृह मंत्री जी को अवगत कराया कि उ0प्र0 के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान सुशासन, सुरक्षा तथा विकास का एक मजबूत ढांचा तैयार करके पूरी ईमानदारी से उसका क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया, जिसके फलस्वरूप विधान सभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने उन्हें प्रचंड बहुमत देकर सरकार बनाने का अवसर दिया। श्री जयवीर सिंह ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री जी के दूसरे कार्यकाल में सत्ता संभालते ही उन्होंने लोक कल्याण संकल्प पत्र में किये गये वायदे को पूरा करने के लिए सभी विभागों का 100 दिन, 06 माह, 01 वर्ष, 02 वर्ष तथा 05 वर्ष का रोडमैप तैयार कराकर लक्ष्य निर्धारित करते हुए इसे धरातल पर उतारने का निर्णय लिया है। मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के अनुरूप सभी विभाग अपने-अपने एजेण्डे पर काम करना शुरू कर दिये हैं। श्री योगी जी जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने में सफल हुए हैं, जिसका परिणाम यह है कि राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में अपराध एवं भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने से विकास का बेहतर माहौल बना है। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री जी को पर्यटन विभाग द्वारा तैयार किये गये एजेण्डे के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
श्री जयवीर सिंह ने मा0 अमित शाह जी द्वारा पर्यटन को लेकर दिये गये मार्गदर्शन एवं बहुमूल्य सुझाव के प्रति आभार जताया।