डीएवी पीजी कॉलेज में किया गया स्मार्टफोन का वितरण
लखनऊ । डीएवी पीजी कॉलेज के पंडित भृगुदत्त तिवारी सभागार में महाविद्यालय के विद्यार्थियों को शासन की योजना के अंतर्गत स्मार्टफोन का वितरण किया गया। इस अवसर पर भाजपा के पारा क्षेत्र के पूर्व पार्षद एवं डीएवी पीजी कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष एवं मंत्री रहे नागेन्द्र सिंह के साथ दीप प्रकाश सिंह युवा नेता भाजपा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सुधांशु सिन्हा, आइक्यूएसी के डाइरेक्टर डॉ0 संजय तिवारी महाविद्यालय की शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ0 आर0पी0 चतुर्वेदी तथा मंत्री डॉ0 दीपक कुमार सिंह इसके अतिरिक्त प्राध्यापकों में डॉ0 मणींद्र तिवारी, डॉ0 अशोक कुमार पांडेय, के साथ साथ विनय यादव, मनोज यादव तथा इस कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने वाले महाविद्यालय के कार्यालय अधीक्षक देवेन्द्र सिंह तथा उनके सहकर्मी गजेन्द्र सिंह के साथ साथ बड़ी संख्या में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए इस अवसर पर कहा कि यह स्मार्टफोन विद्यार्थियों को शैक्षिक उपलब्धियां प्राप्त करने में उपयोगी हो इस हेतु हमारे मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी द्वारा संकल्पित किया गया था इसका उपयोग यदि विद्यार्थी अपने शैक्षिक उपलब्धियों को प्राप्त करने हेतु करेंगे तो वे योग्यता के शिखर की तरफ अग्रसर होंगे इसके पश्चात् महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सुधांशु सिन्हा द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार की परिलब्धियों विशेषकर विद्यार्थियों के लिए किए जाने वाले कार्यों की विवेचना करते हुए सभी स्मार्टफोन प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद के साथ साथ कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले सभी प्राध्यापकों कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए मुख्य अतिथि के आने के लिए उन्हें विशेष रूप से धन्यवाद प्रेषित किया।