Jio दिवाली धमाका: सिर्फ 501 में 6 माह तक अनलिमिटेड कॉल्स, और भी बहुत कुछ
रिलायंस जियो ने एक धमाकेदार ऑफर लॉन्च किया है. ऑफर के तहत, आप अपने पुराने फोन के बदले जियो का नया फोन खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ 501 रु खर्च करने होंगे. यह ऑफर जियो के नए गिफ्ट कार्ड के साथ मिल रहा है. कार्ड की कुल कीमत 1,095 रुपए है जिसे आप तोहफे के तौर पर अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को भी दे सकते हैं. रिलायंस जियोफोन गिफ्ट कार्ड अमेजन इंडिया की वेबसाइट और रिलायंस डिजिटल स्टोर पर खरीदे जा सकते हैं. हालांकि इस गिफ्ट कार्ड को एक बार खरीदे जाने के बाद वापस नहीं किया जा सकता. इसे रिफंड भी नहीं किया जा सकता.
कार्ड को खरीदकर आप किसी भी ब्रांड का 2जी, 3जी या 4जी फोन बदलकर नया जियोफोन खरीद सकते हैं. इसमें से 501 रुपए में आपको नया फोन मिलेगा और बाकि 594 रुपए से आप छह महीने तक अपने फोन का रिचार्ज करा सकते हैं.
स्पेशल जियो फोन रिचार्ज प्लान में यूजर्स को छह महीने तक अनलिमिटिड वॉइस कॉल्स, प्रतिदिन 500 एमबी डाटा मिलेगा. इतना ही नहीं 300 एसएमएस भी मिलेंगे. मानसून हंगामा ऑफर के तहत जियो फोन लेने वाले यूजर्स 6जीबी डाटा वाउचर का खास एक्सचेंज बोनस भी पा सकेंगे. इसकी कीमत 101 रुपए तय की गई है. यानी कुल मिलकार यूजर्स को 90 जीबी डाटा मिलेगा. आप कार्ड के बदले रिलायंस के रिटेल स्टोर से अन्य प्रोडक्ट भी खरीद सकते हैं.
रिलांयस जियो फोन में 2.4 इंच 320 x 240 QVGA रिजॉल्यूशन डिस्प्ले है. यह अन्य फीचर फोन की तरह कैंडी बार डिजायन में है. Qualcomm Snapdragon 205 chipset पर काम करेगा. जियो फोन में 312 एमबी रैम और 4 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज क्षमता है. 2000mAh क्षमता की बैटरी है, जो लगभग 15 दिनों का स्टैंडबाई टाइम देगी. फोन KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा.