Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेशबड़ी खबर

चारबाग में अतिक्रमण हटाने के बाद आधे सड़क पर ई रिक्शा आटो का कब्जा

लखनऊ । चारबाग रविन्द्रालय से नत्था चौराहे तक सड़क पर फैला अतिक्रमण तो हट गया। पर, अब स्थानों पर ई रिक्शा और आटो रिक्शा ने कब्जा जमाया शुरू कर दिया। आलम यह है कि चारबाग मैट्रो स्टेशन के नीचे ई रिक्शा का आतंक इस कदर दिखा की सड़क की दो लाइनें तक सवारी के इंतजार में खड़ी है। इससे चारबाग के मुख्य मार्ग पर जाम का झाम अभी भी बरकरार है। जबकि बीती रात और शनिवार सुबह एडीएम ने औचक निरीक्षण में सब कुछ ठीक मिला। इन अफसरों के जाते ही एक बार फिर सड़कों पर आतंक नजर आया। खास बात यह रही कि रविन्द्रालय से लेकर नत्था चौराहे तक एक भी ट्रैफिक पुलिस नजर नहीं आया। जबकि बाहरी डिपो से आने वाली सभी बस अड्डे के भीतर से सवारी भरते दिखे। बावजूद उपनगरीय डिपो की बस सड़क पर सवारी भर रहे बस चालक पर एक हजार रुपए का जुर्माना एआरएम काशी प्रसाद ने लगाया।

Related Articles

Back to top button