Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेशबड़ी खबर

लेखपाल अधिकारी बनकर फरियादियों को न करें गुमराह, सिर्फ अपने काम पर दें ध्यान:रंजन कुमार

लखनऊ । संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को बीकेटी तहसील सभागार में मंडलायुक्त रंजन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इसमें मंडलायुक्त व अपरजिलाधिकारी अमरपाल सिंह व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हृदेश कुमार ने जनशिकायतों को सुना तथा सभी अधीनस्थ अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिशा निर्देश दिए। मंडलायुक्त रंजन कुमार ने लेखपालों को कड़ी फटकार लगाते हुए चेताया कि वह अधिकारी बनकर फरियादियों को गुमराह न करें।उन्होंने कहा कि लेखपाल सिर्फ अपने काम पर ध्यान दें, सरकारी जमीनों पर कब्जों में अगर उनकी कहीं भी संलिप्तता मिली तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।संपूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित न रहने वाले अधिकारियों को लेकर मंडलायुक्त रंजन कुमार ने सख्त तेवर दिखाते हुए उपजिलाधिकारी  सिद्धार्थ कुमार को सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग व सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।उन्होंने मातहतों को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि समस्याओं का समाधान कर प्रगति के बारे में हर रोज मुझे अपडेट किया जाए।वहीं एक ही शिकायत को बार बार लेकर फरियादी अधिकारियों के चक्कर न काटें, इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।  सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए मंडलायुक्त श्री कुमार ने अवैध कब्जों से संबंधित शिकायतों के संबंध में उपस्थित उपजिलाधिकारी सिद्धार्थ कुमार को सख्त निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों के पट्टे की भूमि एवं चकरोड, चारागाह तथा अन्य सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले भूमाफियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्र के गरीब, असहाय एवं निर्बल वर्ग के लोगों को सताने वाले भूमाफियाओं, आराजक एवं अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर खास नजर रखें और राजस्व विभाग के अधिकारियों से समन्वय बनाकर शासन की मंशा अनुरूप ऐसे व्यक्तियों की शिकायतों का प्राथमिकता पर निस्तारण कराते हुए उन्हें तत्काल न्याय दिलाएं।इस अवसर पर  197 शिक़ायती पत्र प्राप्त हुए ।‌ जिसमें से 10 शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण हो सका।और शेष 187 शिकायती पत्र संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को एक सप्ताह के अंदर निस्तारण करने के सख़्त निर्देश दिए गए।श्री कुमार ने उपजिलाधिकारी को यह भी निर्देशित किया कि अवैध रूप से सरकारी जमीनों पर कब्जा कर खरीद फरोख्त में लिप्त प्रापर्टी डीलरों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।हमारे बीकेटी संवाददाता के मुताबिक तहसील क्षेत्र के अंतर्गत किशनपुर ग्राम पंचायत के प्रधान विष्णु कुमार चौरसिया ने बताया कि उनके गांव में लोगों ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है। जिसके लिए शिकायती पत्र दिया है।लेकिन अधिकारियों ने सिर्फ आश्वासन ही दिया है कि शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।लेकिन आज तक कार्रवाई कुछ भी नहीं हुई है।इस अवसर पर एसडीएम सिद्धार्थ कुमार, तहसीलदार बृजेन्द्र उपाध्याय, खण्डविकास अधिकारी पूजा सिंह, क्षेत्राधिकारी बीकेटी नवीना शुक्ला,प्रभारी निरीक्षक बीकेटी अरविंद कुमार राना, डा. जेपी सिंह अधीक्षक सीएचसी बीकेटी सहित समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button