Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशबड़ी खबर

चित्रकूट में विकास भवन के अवशेष निर्माण कार्य हेतु रू० 02 करोड़ 20 लाख  की वित्तीय स्वीकृति की गई प्रदान

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में उत्तर प्रदेश शासन, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा जनपद चित्रकूट में विकास भवन के अवशेष निर्माण कार्य हेतु रू0 ०2 करोड़ 20 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इस संबंध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। जारी शासनादेश में उल्लिखित नियमों और विनियमों तथा धनराशि के संबंध में मितव्ययता संबंधी निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं। विकास भवन  की कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग को निर्धारित मानकों के अनुरूप कार्य किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
 उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने निर्देश दिए हैं कि निर्माण कार्य निर्धारित मानकों के अनुसार गुणवत्ता पूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाएं, इसकी जिम्मेदारी कार्यदाई संस्था की होगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि समय-समय पर कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने हेतु निरीक्षण किया जाए तथा कार्य निर्धारित समय सीमा के अन्दर पूरा कराया जाए।

Related Articles

Back to top button