पीआरवी को बेहतर काम करने के लिए किया प्रोत्साहित
महोबा । पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह द्वारा पुलिस लाइन सभाकक्ष में जिले में संचालित यूपी 112 में विभिन्न पीआरवी वाहनों में नियुक्त पुलिस कर्मियों व पुलिस अधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमें कर्मचारियों द्वारा बतायी गयी समस्याओं के निराकरण के संबंध में संबंधित को आवश्यक निर्देश दिये गये, साथ ही जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। पीआरवी वाहनों में नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा आमजनमानस की सहायतार्थ किये गये विभिन्न सराहनीय कार्यों पर पुलिस अधीक्षक द्वारा चर्चा की गयी। जिसके क्रम में सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को लगातार अच्छा कार्य करने के लिये प्रोत्साहित करते हुये कहा गया कि लगातार अच्छा कार्य करने वाली बेस्ट पीआरवी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया जायेगा। ग्रीष्म ऋतु में पीआरवी कर्मियों को हो रही पानी की समस्या के दृष्टिगत प्रभारी यूपी 112 ईश्वरशरण राय को निर्देशित किया कि प्रत्येक पीआरवी वाहन में पानी का कैम्पर रखवाये। बता दें कि पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में बेहतर कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने थानाक्षेत्र अन्तर्गत पीआरवी वाहनों को नियमित चेक करते रहें। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर रामप्रवेश राय, क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़, लाइन उमेश चन्द्र, प्रतिसार निरीक्षक सैन्यजीत सिंह, प्रभारी यूपी 112 निरीक्षक ईश्वरशरण राय, प्रभारी परिवहन शाखा उपनिरीक्षक ललित नारायण द्विवेदी सहित यूपी-112 में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।