लगेंगे कैंप – पटरी दुकानदारों को जारी किए जाएंगे क्यू-आर कोर्ड
महोबा । कलेक्ट्रेट सभागार में डिप्टी कलेक्टर व डूडा प्रभारी श्वेता पांडेय द्वारा सभी तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायत, एलडीएम की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। जिसमें यह निर्देशित किया गया है कि एक हफ्ते तक प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत वेंडर्स को क्यू-आर कोड प्रदान करने के लिए कैंप आयोजित किया जाएगा। जिसमें वेंडर्स को यह डॉक्यूमेंट (बैंक अकाउंट नंबर, पैन कार्ड, वोटर आईडी ) लाने हैं और जोड़ने का कार्य निशुल्क किया जाएगा। कैंप नगर पालिका, नगर पंचायत परिसर में आयोजित किया जाएगा। जिसमें तहसील, नगर पंचायत व नगरीय निकाय डूडा द्वारा सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर निकाय की गाड़ियों में लगे लाउड स्पीकर से योजना का प्रचार प्रसार प्रतिदिन कराया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग लाभ उठा सके। डूडा प्रभारी स्वेता पांडेय ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर यह बैठक कलेक्ट्रेट में आहूत की गई थी। जिसका उद्देश्य पटरी दुकानदारों को लाभ दिलाना है।