फील्ड में तैनात प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों का जनप्रतिनिधियों से समन्वय अच्छा होना चाहिए

मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि फील्ड में तैनात प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारियों का जनप्रतिनिधियों से समन्वय अच्छा होना चाहिए। कतिपय जिलों से शिकायतें मिली हैं कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों के फोन नहीं उठाते, यह स्थिति आपत्तिजनक है, इसमें सुधार लाएं अन्यथा कार्रवाई होगी। प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी माह में एक बार जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक अवश्य करें तथा जनसमस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित कराएं। जल जीवन मिशन शासन की प्राथमिकता की योजना है, जनपदों में जिलाधिकारी इसकी व्यक्तिगत रूप से समीक्षा करें और संतोषजनक प्रगति सुनिश्चित कराएं। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक घर तक नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित होगी। प्रत्येक राजस्व ग्राम में एक जल समिति बनाए जाने का भी निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि ‘हर घर नल’ योजना के सम्बन्ध में ग्रामवासियों को जागरूक किया जाए। भीषण गर्मी के दृष्टिगत उन्होंने प्रत्येक घर तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराए जाने पर विशेष जोर दिया। आगामी वर्षा ऋतु के दौरान शहरों की सड़कों पर बरसाती पानी इकट्ठा न होने पाए, इसके लिए अभी से कार्य योजना बनाए जाने के निर्देश दिये।