LIVE TVउत्तर प्रदेशखबर 50दिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबड़ी खबर

मुख्यमंत्री ने जनपद गोरखपुर में दिवंगत वरिष्ठ अधिवक्ता एवंबार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष श्री सुरेश शुक्ला के आवासपहुंचकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद गोरखपुर में दिवंगत वरिष्ठ अधिवक्ता एवं बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष श्री सुरेश शुक्ला के तारामण्डल, भरवलिया स्थित आवास पहुंचकर स्व0 शुक्ला के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में ढांढस बंधाया।
इसके उपरान्त मुख्यमंत्री जी ने अहलादपुर (बेतियाहाता रोड) पर पूर्व आयकर आयुक्त श्री शिवदयाल श्रीवास्तव के आवास पहुंचकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। ज्ञातव्य है कि श्री श्रीवास्तव की माता श्रीमती पुष्पा श्रीवास्तव का विगत दिनों निधन हो गया था।

Related Articles

Back to top button