प्राविधिक मंत्री श्री आशीष पटेल 15 मई को जनपद सुल्तानपुर एवं वाराणसी के पॉलीटेक्निक कालेज में छात्रों को टैबलेट वितरित करेंगे

प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा उपभोक्ता संरक्षण एवं बांट माप मंत्री श्री आशीष पटेल 15 मई, 2022 को जनपद सुल्तानपुर एवं वाराणसी के भ्रमण पर रहेंगे। मंत्री जी दोनों जनपदों के पॉलीटेक्निक कालेज में आयोजित टैबलेट वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे।
श्री पटेल 15 मई 2022 की प्रातः लखनऊ से जनपद सुल्तानपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। जनपद सुल्तानपुर के राजकीय पॉलीटेक्निक केनौरा द्वारा आयोजित टैबलेट वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद अपराह्न में जनपद सुल्तानपुर से प्रस्थान कर जनपद वाराणसी जायेंगे। जनपद वाराणसी के राजकीय महिला पॉलीटेक्निक सुन्दरपुर द्वारा आयोजित टैबलेट वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद सायं दैनिक जागरण आई नेक्स्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे। मंत्री जी स्थानीय योजनानुसार विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के बाद 16 मई के पूर्वाह्न में लखनऊ आयेंगे।