Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेशबड़ी खबर

अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री तथा तस्करी के विरूद्ध आबकारी विभाग लगातार कर रहा कार्यवाही, दिल्ली और हरियाणा बार्डर पर विशेष सतर्कता

श्री सेंथिल पांडियन सी, आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश द्वारा अवगत कराया गया है कि श्री संजय आर.भूसरेड्डी, अपर मुख्यि सचिव, आबकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में विभागीय अधिकारियों को दिल्ली बार्डर तथा अन्य सीमा क्षेत्रों में अवैध शराब की रोकथाम पर अंकुश लगाने तथा इस पर कड़ी नजर रखने के लिये स्थानीय प्रशासन तथा पुलिस का सहयोग लेते हुए दिल्ली तथा हरियाणा बार्डर पर अवैध मदिरा के संचालन पर पूर्ण रोक लगाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। निर्देशों के अनुक्रम में आबकारी विभाग की टीमें सीमा क्षेत्रों में उ0प्र0 में अवैध मदिरा की रोकथाम के लिये पूरी तरह से कटिबद्ध है। दिल्ली बार्डर पर गाजियाबाद, गौतमुबद्धनगर तथा दिल्ली से आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग, पैरिफेरल तथा राजमार्गों के साथ प्रदेश के अन्यं क्षेत्रों में लगातार आबकारी विभाग रोड चेकिंग और गांव-देहात में अवैध शराब के संदिग्धा स्थांनों पर विविध श्रोतों से सूचना प्राप्त कर छापेमारी की कार्यवाही कर रहा है। उनके द्वारा बताया गया कि दिल्लीं बार्डर पर और अधिक निगरानी रखने के लिये जनपदीय टीमों के साथ-साथ नवनियुक्ति आबकारी निरीक्षकों को भी तैनात किया गया है, जिनके द्वारा सीमा क्षेत्रों में पूरी सक्रियता बरती जा रही है और टीमें दिल्ली बॉर्डर से मदिरा लेकर आने वाले हर संदिग्ध ब्यक्ति और वाहनों की गहन चेकिंग कर रही हैं। इसी क्रम में प्रदेश में दैनिक प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान बीते दिन 1905 छापे मारे गये जिसमें 221 मुकदमे दर्ज किये गये तथा 5,973 ली. अवैध शराब बरामद की गयी। शराब बनाने हेतु तैयार किये गये 18,013 कि.ग्रा. लहन को मौके पर नष्ट करते हुए अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 60 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 18 अभियुक्तों को जेल भेजते हुए 03 वाहन जब्त किये गये। गत दिवस दिल्लीं सीमा पर चेकिंग के दौरान जिला गौतमबुद्ध नगर में दिल्ली की तरफ से आने वाले वाहनों तथा संदिग्ध व्यक्तियों की गहन चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान एक मारुति बलेनो कार से 24 बोतल रॉयल स्टैग ब्राण्ड (फार सेल इन दिल्ली) की विदेशी मदिरा के साथ 2 अभियुक्तों को आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में गिरफ्तर करते हुए कार्यवाही कराई गई। जिला गौतमबुद्धनगर में ही एक अन्य कार्यवाही के दौरान एक सेंट्रो गाड़ी से 02 पेटियों में कुल 24 बोतल रॉयल स्टैग ब्राण्ड की शराब बरामद हुई एवं 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। इन दोनों मुकदमों में दिल्ली की शराब विक्रेता कंपनी ट्राइडेंट कैम्पर लिमिटेड के डायरेक्टर व सेल्समैनों के विरुद्ध भी एफ़ आई आर दर्ज कराई गई। इसी प्रकार अमरोहा जिले में जोया टोल प्लाजा पर आबकारी व पुलिस की संयुक्त  चेकिंग में हाईवे पर लग्जरी कार से दिल्ली मार्ग 36 बोतल विदेशी मदिरा बरामद किया गया तथा 02 व्याक्तियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम व आईपीसी की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। जिला बुलंदशहर में आबकारी टीम एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा शिकारपुर तिराहा पर रोड पर संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों एवम प्राइवेट बसों की चेकिंग के दौरान चेकिंग  में 01 व्यक्ति के पास से 8 बोतल रॉयल स्टैग ब्रांड की विदेशी मदिरा शराब फॉर सेल इन दिल्ली ओनली बरामद करते हुए अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली शहरा में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कराया गया। आबकारी टीम गाजियाबाद द्वारा दबिश के दौरान सलाह नगर में एक व्याक्ति के पास से 8 बोतल व 10 पौवे (फ़ॉर सेल दिल्ली) बरामद करते हुए थाना लोनी में आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

Related Articles

Back to top button