Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेशबड़ी खबर
वैष्णवी चौधरी का लखनऊ साईं स्पोर्ट्स कालेज में हुआ चयन जिलाधिकारी व विद्यालय प्रबंधन ने किया सम्मानित

गोंडा । ताइक्वांडो एसोसिएशन की देखरेख में विगत 6 वर्षों से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही वैष्णवी चौधरी आज तमाम बालिका खिलाड़ियों के लिए मिसाल कायम करते हुए यह सिद्ध कर दिया है कि अगर व्यक्ति में कुछ कर दिखाने की चाह हो तो सुविधाएं आड़े नहीं आती।
गोण्डा के रोजवुड स्कूल की कक्षा 9 की छात्रा वैष्णवी चौधरी ने स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ‘साईं’ लखनऊ मे चयनित होकर यह दिखा दिया की बेटियां किसी से कम नहीं होतीं। वैष्णवी के चयन पर गोंडा कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार व विद्यालय की प्रधानाचार्य द्वारा सरिता पांडे वैष्णवी को 2100 सौ का चेक देकर सम्मानित किया।