Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेशबड़ी खबर

गोल्ड व सिल्वर मेडल पाकर खिल उठे छात्रों के चेहरे

लखनऊ ।   राजधानी में कुर्सी रोड स्थित इंटीग्रल विश्वविद्यालय के पॉलिटेक्निक विभाग का डिप्लोमा वितरण समारोह शुक्रवार को विश्वविद्यालय परिसर के सेंट्रल सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डा.के.एम. मुईद प्रिंसिपल पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी के स्वागत उद्बोधन से किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रो. प्रदीप कुमार मिश्रा उप-कुलपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी शामिल हुए। इसके अलावा कार्यक्रम की अध्यक्षता इंटीग्रल विश्वविद्यालय के वीसी प्रो.जावेद मुसर्रत ने की। इस मौके पर कुलपति सलाहकार प्रो. अकील अहमद, रजिस्ट्रार प्रो.मोहम्मद हारिस सिद्दीकी, विवि के सीओई प्रो.अब्दुर्रहमान खान समारोह में मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि व उप-कुलपति ने छात्रों को बधाईयां दी और छात्रों को गोल्ड व सिल्वर मेडल से सम्मानित किया। इस दौरान स्वर्ण पदक पाने वालों में परनिता राय, देवांश मिश्रा, अलीम ऐजाज, राज पटेल, तनय गुप्ता, चंद्रशेखर यादव, मुशाहिद हुसैन, मोहम्मद तहसिब खान और अपूर्व श्रीवास्तव शामिल रहे हैं। इसी तरह रजत पदक प्राप्त करने वालों में मोहित लखमणि, प्रांजल यादव, अहिश शुक्ला, मोहम्मद शोएब, शेख जियाउद्दीन, सत्येंद्र सिंह, कमर हैदर रिजवी, एहतिशाम अहमद व सचिन खुशवाहा शामिल रहे। इसके साथ ही 490 छात्रों को डिप्लोमा वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रो.जावेद मुसर्रत ने अपने सम्बोधन में छात्रों को और ज़्यादा मेहनत करके आगे बढ़ने और समाज व देश का नाम रौशन करने के लिए प्रेरित किया। समारोह के अन्त में मोहम्मद शुऐब सिद्दीकी ने सभी अतिथियों का शुक्रिया अदा किया।इसके पश्चात राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Related Articles

Back to top button