LIVE TVउत्तर प्रदेशखबर 50दिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबड़ी खबर

मोदी और योगी का युवाओं को अपने शहर में रोजगार देने का संकल्प हो रहा साकार

कोरोना काल में घर से दूर नौकरी करने वालों की परेशानियों को देखते हुए
पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने युवकों को भरोसा
दिलाया था कि आने वाले समय में नौकरियों उनके शहर या प्रदेश मिलेंगी। अब ये
वायदा पूरा होता दिख रहा है। उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा रोजगार मेला प्रधानमंत्री
के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में लगने जा रहा है। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ
द्वारा मेगा जॉब फ़ेस्ट का आयोजन 4 और 5 जून को किया जा रहा है। नामी
गिरामी 55 से अधिक कंपनियां युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगी।
आयोजकों को अनुमान है की इस रोजगार मेले में बड़ी तादात में यूथ को रोजगार
उपलब्ध होगा।
अब युवाओं को नौकरी खोजने के लिए शहर से दूर भटकना नहीं पड़ेगा।
नौकरी देने वाले खुद उनके पास आ रहे। है बस आपको अपनी काबिलियत दिखाना
होगा। महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ की पीआरओ व असिस्टेंट प्रोफ़ेसर नवरतन
सिंह ने बताया कि 4 और 5 जून को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ द्वारा

वाराणसी में उत्तर प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा जॉब फेयर लगने जा रहा है।
इस मेगा जॉब फेस्ट में करीब 55 से अधिक कंपनियों आ रही है। जिससे पूर्वांचल
समेत आस-पास के प्रदेशों के करीब 5000 अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर
उपलब्ध कराएगी। उन्होंने बताया कि कोविड के समय के घर से दूर नौकरी कर रहे
लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इस जॉब फेयर कास उद्देश्य ये
भी है की युवाओं को उनके शहर ,आस पास या प्रदेश में ही नौकरिया मिले। इस
जॉब फेयर में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रों निशुल्क भाग ले सकेंगे।
जबकि बाहर के प्रतिभागी को 200 रुपए से रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जॉब फेयर
का आयोजन विश्विद्यालय परिसर में होगा।
टेक्सटाइल ,ऑटोमोबाइल,सर्विस सेक्टर,कंप्यूटर साइंस ,रियल स्टेट ,सेल एंड
मार्कीटिंग ,मीडिया हाउस ,वाटर इंडस्ट्री ,आईटी सॉफ्टवेयर ,बैंकिंग ,ज्वेलवरी
,एडुकेशन, ऑन लाइन एडुकेशन जैसी कई सेक्टर की कंपनी भाग ले रही है।

Related Articles

Back to top button