LIVE TVउत्तर प्रदेशखबर 50दिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबड़ी खबर

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा जी. आई. एस., जी. पी. एस.

के0एम0सी0 भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के भूगोल विभाग द्वारा आज विभागाध्यक्ष डॉ0 प्रवीण कुमार रॉय के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यावरण, वन एवम जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा जी. आई. एस. जी. पी. एस. एवम ड्रोन तकनीकी और इसके भौगोलिक अनुप्रयोग विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की वैज्ञानिक/ टेक्निकल लीडर अल्का श्रीवास्तव एवं जी.आई.एस. डेवलपर अश्वनी मिश्रा का व्याख्यान हुआ। व्याख्यान के बाद विद्यार्थियों को फ़ील्ड में ले जाकर जी.आई.एस., जी.पी.एस. एवं ड्रोन तकनीकी के कार्य क्षेत्र और अनुप्रयोगों का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में भूगोल विभाग के स्नातक, परास्नातक विद्यार्थियों समेत जनपद लखनऊ के आई टी कालेज, नेशनल कालेज एवं अन्य कालेजों के छात्र छात्राओं ने सहभागिता की। भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ प्रवीण कुमार रॉय ने वक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जी.आई.एस., जी.पी.एस. एवम ड्रोन तकनीक आज के समय की माँग है एवं इस कार्यशाला से विद्यार्थियों को इसके उपयोग समझाए गए। इस मौके पर शिक्षिका प्रिया देवी, शोधार्थी नज़मू साकिब, सुलेमान खान, वंदना प्रियदर्शनी एवम विद्यार्थी मो अशरफ, मो मुस्लिम नवाज, जुल्फिकार अली, अभिनंदन भाई पटेल समेत अन्य छात्र भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button