चंद्रेश्वर हाता को बम से उड़ाने की मिली धमकी, भाजपा नेता से फोन कर बोला- चुकानी होगी कीमत
कानपुर में बेकन गंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुए बवाल व हिंसा के मामले में चंद्रेश्वर हाता की जमकर चर्चा हो रही है। सोमवार को हाता को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद हड़कंप मच गया है। धमकी एक बीजेपी के नेता को फोन कर दी गई है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है। वहीं पुलिस प्रशासन ने फोन नंबर की पड़ताल शुरू कर दी है।इससे पहले बवाल में घायल मुकेश की ओर से जो मुकदमा दर्ज कराया गया है, उसमें स्पष्ट रूप से आरोप लगाया गया है कि दूसरे वर्ग के लोग हिंदुओं के साथ हाता का अस्तित्व समाप्त करना चाहते हैं। इसीलिए साजिशन इस वारदात को अंजाम दिया गया ताकि दहशत में हिंदू पक्ष के लोग अपने मकान व दुकान उन्हें बेचकर यहां से पलायन कर जाएं।
इस प्रकरण में अब नया मोड़ आ गया है। चंद्रेश्वर हाता निवासी अमित बाथम जो कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री भी हैं उन्होंने पुलिस को जानकारी दी है कि सोमवार सुबह उनके पास एक फोन कॉल आई जिसमें कहा गया है कि चंद्रेश्वर हाता वालों को इस उपद्रव की कीमत चुकानी होगी। बम से इस बस्ती को उड़ा दिया जाएगा।