देश में सभी धर्मों का सम्मान होगा जरूरी: मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि देश में सभी धर्मों का सम्मान जरूरी। किसी भी धर्म के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल उचित नहीं।
उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि इस मामले में बीजेपी को भी अपने लोगों पर सख्ती से शिकंजा कसना चाहिए। केवल उनको सस्पेंड व निकालने से काम नहीं चलेगा बल्कि उनको सख्त कानूनों के तहत जेल भेजना चाहिए। इतना ही नहीं बल्कि कानपुर में अभी हाल ही में जो हिंसा हुई है, उसकी तह तक जाना बहुत जरूरी। साथ ही, इस हिंसा के विरुद्ध हो रही पुलिस कार्रवाईयों में निर्दोष लोगों को परेशान ना किया जाए, बीएसपी की यह भी मांग।
दरअसल , बीजेपी नेता नुपुर शर्मा के बयान पर कानपुर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद बवाल हो गया। हिंसा के उग्र रूप लेने पर पुलिस को काबू पाने में काफी समय लग गया। पत्थरबाजी में पुलिस समेत दर्जनों लोग जख्मी हो गए। हालांकि पुलिस ने मास्टर माइंड को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूरे मामले में तह तक जाकर जांच पड़ताल कर रही है। वहीे बीजेपी ने भी पैगंबर के खिलाफ टिप्पणी करने पर नुपुर को सस्पेंड कर दिया है।