प्रान्तीय रक्षक दल तथा होमगार्डस विभाग के मध्य भूमि एवं भवन बटवारा से संबंधित बैठक संपन्न
खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव तथा कारागार एवं होमगार्डस राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति की संयुक्त अध्यक्षता में युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग तथा होमगार्डस विभाग के मध्य भूमि एवं भवन बटवारा से संबंधित बैठक विधान सभा मुख्य भवन स्थित पुस्तकालय सभागार में संपन्न हुई। बैठक में अपर मुख्य सचिव/महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल डिम्पल वर्मा तथा अपर मुख्य सचिव होमगार्डस अनिल कुमार ने अपने-अपने विभागों की ओर से चर्चा की गई। अधिकारियों द्वारा भूमि एवं भवन बटवारा के संबंध में प्रस्ताव भी प्रस्तुत किये। दोनों विभागों के अधिकारियों द्वारा बैठक में प्रस्तुत किये गये विचारों को गंभीरता से लेते हुए मंत्रीजी द्वय द्वारा यह निश्चित किया गया कि इसी माह में उक्त भूमि का संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण कर उचित नर्णय लिया जायेगा।
ज्ञातब्य हो कि वर्ष 1947 में प्रान्तीय रक्षक दल विभाग की स्थापना होने के उपरान्त जेल विभाग की भूमि पर प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के मुख्यालय की स्थापना की गई। वही वर्ष 1963 में होमगार्डस विभाग की स्थापना होने के उपरान्त प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के मुख्यालय हेतु आवंटित भूमि पर ही होमगार्डस मुख्यालय की स्थापना की गई। दोनों मुख्यालयों की कुल भूमि 37.5 एकड़ है। दोनों विभागों के मध्य भूमि एवं भवन बटवारे के अन्तर्गत 05 एकड़ भूमि का प्रस्ताव कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में 20 जनवरी 1987 को आयोजित बैठक में युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल महानिदेशालय हेतु किया गया था। परेड ग्राउन्ड दोनों विभागों द्वारा संयुक्त रूप से प्रयोग किया जाना निर्धारित किया गया था। इसके साथ ही यह भी निर्णय हुआ था कि वास्तुविद दोनों विभागों के प्रांगड़ का भू-विन्यास तैयार करेंगे तथा वास्तुविद पर होने वाले व्यय को दोनों विभाग समानुपातिक आधार पर वहन करेंगे, किन्तु इस प्रकार का ले-आउट संयुक्त रूप से तैयार न होने के कारण दोनों विभागों के भूमि बटवारे का निस्तारण न हो सका।
बैठक में अपर महानिदेशक होमगार्डस विजय कुमार, विशेष सचिव युवा आनन्द कुमार, उपनिदेशक प्रान्तीय रक्षक दल अजातुशत्रु शाही, उपनिदेशक युवा कल्याण सी0पी0 सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।