मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने बुलन्दशहर में साफ सफाई की व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया
उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने बुलन्दशहर के वार्ड नं0 26 में साफ सफाई की व्यवस्था का औचक रूप से स्थलीय निरीक्षण करते हुए जायजा लिया। इसके साथ ही मंत्री जी द्वारा ऊपरकोट पर भी कोतवाली के आसपास के क्षेत्र में निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस मौके पर स्थानीय लोगों से भी सफाई व्यवस्था के बारे में जानकारी ली गई। स्थानीय लोगों द्वारा कोई समस्या प्रकाश में नहीं लायी गयी। ईओ नगर पालिका को निर्देशित किया गया कि कूड़ा डलाव स्थान पर डस्टबिन रखकर उसमें ही कूड़ा डलवाया जाए। साथ ही नियमित साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए कूड़े का उठान भी कराया जाए। जो खाली प्लाट है उनके स्वामियों को नोटिस जारी कर उनकी बाउंड्री करायी जाए जिससे खाली प्लाट में कूड़ा न डाला जा सके। उन्होंने निर्देशित किया कि नालियों की सफाई कराते हुए पानी का बहाव कराया जाए। नगर पालिका क्षेत्र में सड़कों पर घर बनाये जाने के दौरान मैटीरियल डाले जाने पर सम्बंधित के विरुद्ध जुर्माना भी किया जाए।
इससे पूर्व मा0 मंत्री जी द्वारा प्रातः 06 बजे मलका पार्क में निरीक्षण करते हुए पार्क में वॉक के लिए आने वाले लोगों के लिए की गई व्यवस्था का जायजा लिया। पार्क में लोगों को स्वस्थ रखने के लिए महिला एवं पुरूष के अलग अलग ओपन जिम भी बनाये गए हैं। उन्होंने निर्देशित किया है कि पार्क में वॉक के लिए आने वाले लोगो के लिए पेयजल, साफ सफाई आदि व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए। सुरक्षा के दृष्टिगत पार्क में सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जाए।