सोशल मीडिया पर दिग्विजय के नाम से लिखा पत्र वायरल, कांग्रेस में उठा तूफान
मध्यप्रदेश के चुनावी समर में सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पत्र वायरल हो रहा है जो कथित रूप से कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह की तरफ से लिखा गया है। इसे लेकर कांग्रेस में तूफान उठा हुआ है और सफाई का दौर जारी है। दिग्विजय सिंह ने इस चिट्ठी को ट्वीट कर इसे पूरी तरह फर्जी बताया है। उन्होंने कहा कि मैंने ऐसा कोई पत्र नहीं लिखा है। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मैं 27 अक्तूबर 2018 को एआईसीसी का जनरल सेक्रेटरी नहीं था जिस दिन की ये चिट्ठी है।
दिग्विजय सिंह के नाम से सोनिया गांधी को लिखी गई इस चिट्ठी में उनकी ओर से 57 उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश की गई है। इसमें लिखा गया है कि भले ही पार्टी ने मुझे उपेक्षित कर दिया है, लेकिन जब पता चला कि टिकट वितरण को धंधे की तरह चलाया जा रहा है तो मैं चुप न रह सका।
इसमें लिखा है- आपको पता होगा कि 6 महीने तक पैदल नर्मदा परिक्रमा करने के बाद मैंने पार्टी के हित में चुनाव से खुद को दूर रखा है। प्रदेश नेताओं द्वारा पूरी तरह उपेक्षा और कार्यकर्ताओं-मीडिया द्वारा सवाल उठाए जाने के बावजूद मैं अपने फैसले पर अड़ा रहा। लेकिन जब पता चला कि राज्य चुनाव समिति टिकट बंटवारे को धंधे की तरह चला रही है तो मुझे बहुत पीड़ा हुई और आपको यह पत्र लिखने का विचार आया।
बता दें कि विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान दिग्विजय सिंह कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने बयान दिया था कि पार्टी की भलाई के लिए ही वह प्रचार नहीं कर रहे हैं। राहुल गांधी के दो दिन के राज्य के दौरे में भी वह कहीं नजर नहीं आए।