कृषि विपणन सुविधाओं हेतु राजस्व ग्राम/बसावटों को पक्के संपर्क मार्ग से
उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में अनुदान संख्या-58 के अंतर्गत कृषि विपणन सुविधाओं हेतु राजस्व ग्राम/बसावटों को पक्के संपर्क मार्ग से जोड़ने हेतु ग्रामीण संपर्क मार्गों का नवनिर्माण/पुनर्निर्माण/मिसिंग लिंक एवं अन्य ग्रामीण मार्गों के चालू कार्यों हेतु धनराशि की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
इस संबंध में लोक निर्माण विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। जारी शासनादेश के अनुसार जनपद सोनभद्र के दो कार्यों हेतु 139.71 लाख रुपए, जबकि जनपद कुशीनगर के एक कार्य हेतु 78.80 लाख रुपये इस प्रकार कुल (दो करोड़ अट्ठारह लाख इक्यावन हजार) रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। जारी शासनादेश में निर्देशित किया गया है कि धनराशि केवल अंकित परियोजना पर ही मानक और विशेषज्ञों के अनुरूप तय की जाएगी तथा इसका उपयोग अन्य किसी प्रयोजन के लिए नहीं किया जाएगा। मार्गों को निर्धारित मानकों के अनुसार गुणवत्ता परक पूर्ण कराकर उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं फोटोग्राफ भी शासन को उपलब्ध कराया जाए।