Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50जीवनशैलीदेशबड़ी खबरमनोरंजन
मंत्री आशीष पटेल ने उ.प्र. बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा में सफल हुए समस्त विद्यार्थियों को दी हार्दिक बधाई
प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बॉट माप मंत्री आशीष पटेल ने उ.प्र. बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा में सफल हुए समस्त विद्यार्थियों को एवं उनके अभिभावकों तथा उनके गुरुजनो को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को उनके अथक परिश्रम, लगन और उनके गुरुजन के उत्कृष्ट मार्गदर्शन से यह सफलता मिली है। उन्होंने माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ.प्र. की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता विद्यार्थी क्रमशः प्रिंस पटेल व दिव्यांशी को भी हार्दिक बधाई दी है। उन्होनें सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।