रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम से जुड़ा ये शानदार बल्लेबाज, शुभमन गिल के साथ करेगा पारी की शुरूआत
नई दिल्ली। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी 1 जुलाई से शुरू होने वाले एजबेस्टन टेस्ट के लिए बुलाया गया है। अग्रवाल को कप्तान रोहित शर्मा के कवर के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए इंडिया टीम में शामिल किया गया। जानकारी के अनुसार, कोविड पाजिटिव पाए जाने के कारण रोहित का इस टेस्ट में खेलना संदिग्ध है। रोहित शर्मा लीसेस्टरशायर के खिलाफ ड्रा रहे अभ्यास मैच में रोहित पहले दिन खेले थे, लेकिन उसके बाद से ही वह क्वारंटाइन में हैं। रैपिड एंटीजेन टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई थी।
राहुल, चोटिल और रोहित कोरोना पॉजिटिव
मयंक अग्रवाल को एक जुलाई से शुरू हो रहे टेस्ट में 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली थी। हालांकि अब वह इंगलैंड में टीम इंडिया से जुड़ गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलआप सीरीज से पहले केएल राहुल के चोटिल होने और अब रोहित के कोविड पाजिटिव होने के चलते मयंक को टीम में मौका मिला है। मयंक अग्रवाल ने अभी तक 21 टेस्ट में 41.33 की औसत से 1488 रन बनाए। उन्होंने आखिरी बार मार्च में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट खेला था। मयंक अग्रवाल को शुभमन गिल के साथ पारी की ओपनिंग का मौका मिल सकता है।