LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेश

उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 4 अलग अलग होंगे एम०ओ०यू० -श्री केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ: 5 जुलाई 2022
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत प्रेरणा ओजस कंपनी को विभिन्न क्षेत्रों में तकनीकी सहयोग प्रदान करने, पर्यावरण संरक्षण एवं  विकेन्द्रित उपकरणों के प्रसार एवं उपयोगिता को बढ़ाने हेतु निरन्तर कार्यरत संस्थान, कौंसिल बार एनर्जी एनवायरमेंट एंड वाटर, विल्लग्रो एवं क्लीन संस्था के  ओजस प्रेरणा कम्पनी के साथ  अलग अलग एम० ओ० यू०किए जाएंगे। इसके साथ ही विद्युत सखी के रूप में समूह की महिलाओं को तकनीकी सहयोग प्रदान करने हेतु उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन एवं काउंसिल फॉर एनर्जी इनवायरमेंट एंड वाटर के मध्य समझौता हस्ताक्षर किए जाएंगे।
इसके अलावा एनर्जी इफीशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड के तहत संचालित उज्जवला योजना के अंतर्गत प्रोडक्ट का विक्रय ओजस शाप के माध्यम से सुनिश्चित करने हेतु ग्रामीण आजीविका मिशन एनर्जी इफीशिएन्सी सर्विस लिमिटेड एवं प्रेरणा ओजस के मध्य त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।
यह एम०ओ०यू० उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में 6 जुलाई 2022 को पूर्वाहन 10ः00 बजे यूपीआरआरडीए, गन्ना संस्थान लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में किये जाएंगे।

Related Articles

Back to top button