LIVE TVMain Slideव्यापार

महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, पेट्रोल 5 रुपये और डीजल 3 रुपये हुआ सस्ता

महाराष्ट्र में पेट्रोल-डीजल सस्ता हो गया है. इसमें पेट्रोल की कीमत में 5 रुपये और डीजल की कीमत में 3 रुपये की कटौती की गई है, जिससे आम लोगों को फायदा होगा. यह फैसला महाराष्ट्र की कैबिनेट में लिया गया है.

एकनाथ शिंदे सरकार ने पहले ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी का इशारा दे दिया था, जिसपर अब कैबिनेट की मीटिंग में मुहर लग गई. केंद्र सरकार ने करीब 1.5 महीने पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की थी. केंद्र ने पेट्रोल और डीजल से क्रमश: 8 रुपये और 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाई थी. इसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने भी राज्य में पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने का फैसला किया था. महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर क्रमश: 2.08 रुपये और 1.44 रुपये प्रति लीटर वैट कम कर दिया था. अब फिर से लोगों को राहत दी गई है.

Related Articles

Back to top button