कोर्ट ने श्रीलंका के पूर्व पीएम महिंदा राजपक्षे के देश छोड़ने पर लगाई रोक
श्रीलंका में सियासी घमासान के बीच पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे तो देश छोड़कर निकल गए लेकिन अब पूर्व पीएम महिंदा राजपक्षे और बासिल ऐसा नहीं कर पाएंगे। कोर्ट ने उनके देश छोड़ने पर रोक लगा दी है। बासिल राजपक्षे पहले भी सिल्क रूट से विमान लेकर देश छोड़ने की कोशिश कर चुके हैं लेकिन कर्मचारी यूनियन ने उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोक दिया था। बासिल राजपक्षे श्रीलंका के वित्त मंत्री रह चुके हैं।
इससे पहले महिंदार और बासिल राजपक्षे ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर करके कहा था कि जब तक उनके खिलाफ दायर मौलिक अधिकार याचिका पर सुनवाई पूरी नहीं हो जाती वह देश नहीं छोड़ेंगे। बासिल राजपक्षे के देश छोड़ने की कोशिश के बाद ही सुप्रीम कोर्ट में उनके खिलाफ याचिका दायर की गई थी। बासिल राजपक्षे गोटाबाया राजपक्षे के छोटे भाई हैं। उन्होंने अप्रैल में ही वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था।