उत्तर प्रदेश

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को लेकर योगी सरकार पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, बोले- एक्सप्रेस का काम अभी भी अधूरा

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ तथा केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर अक्सर ही तंज कसने वाले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अब बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि सरकार हर काम को लेकर बेहद जल्दी में रहती है और बुंदेलखंड एक्सप्रेस का काम पूरा नहीं होने के बाद भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उद्घाटन करा रही है।

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने शनिवार को बुंदेलखंड एकसप्रेसवे को लेकर एक ट्वीट किया है। जालौन के उरई में आज बुन्देलखंड एक्सप्रेसवे के उद्घाटन से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने एक्सप्रेस-वे के अधूरे कामकाज की तस्वीर साझा कर भारतीय जनता पार्टी पर करारा तंज कसा है। इतना ही नहीं उन्होंने तो बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की तुलना समाजवादी पार्टी के कार्यकाल के समय बने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस से की है। इसके बाद उन्होंने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की डिजाइन को चलताऊ भी बताया है

उन्होंने ट्वीट में लिखा कि आधे-अधूरे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन की हड़बड़ी बताती है कि इसका डिजाइन भी ऐसे ही चलताऊ बना है तभी डिफेंस कॉरिडोर से पास होने के बाद भी यहां भारतीय जनता पार्टी सरकार तो सपा शासन काल में बने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे जैसी हवाई पट्टी भी न बना पाई। इतना ही नहीं, उन्होंने आगे लिखा कि इसे चित्रकूट तक विकसित न करना दूरदृष्टि की कमी है

Related Articles

Back to top button