LIVE TVMain Slideखबर 50बड़ी खबर

विधान परिषद के 02 सदस्यों के लिए 25 जुलाई को जारी होगी अधिसूचना, 11 अगस्त को होगा मतदान

भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश विधानसभा सदस्यों द्वारा निर्वाचित उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 02 सदस्य श्री अहमद हसन, जिनका कार्यकाल 30 जनवरी, 2027 तक था, श्री अहमद का 20 फरवरी, 2022 को निधन हो जाने तथा श्री ठाकुर जयवीर सिंह, जिनका कार्यकाल 05 मई, 2024 तक था, द्वारा 24 मार्च, 2022 को त्यागपत्र दे दिए जाने के कारण होने वाली रिक्तियों को भरने के लिए दो अलग-अलग उप निर्वाचन कराए जाने हेतु कार्यक्रम निर्धारित किया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अजय कुमार शुक्ला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रिक्त हुए विधान परिषद सदस्यों के पद पर निर्वाचन हेतु 25 जुलाई, 2022 (सोमवार) को नाम निर्देशन की अधिसूचना जारी की जाएगी। 01 अगस्त, 2022 (सोमवार) को नाम निर्देशन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। 02 अगस्त, 2022 (मंगलवार) को नाम निर्देशन की जांच होगी, 04 अगस्त (बृहस्पतिवार) को नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गई है। 11 अगस्त, 2022 (बृहस्पतिवार) को पूर्वान्ह 09ः00 बजे से अपराहन 04ः00 बजे तक मतदान संपन्न होगा तथा 11 अगस्त, 2022 (बृहस्पतिवार) को सायं 05ः00 बजे से मतगणना प्रारम्भ होगी। उन्होंने कहा कि 16 अगस्त, 2022 (मंगलवार) से पूर्व निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न करा लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button