व्यापार
डॉलर के मुकाबले अब तक के अपने निम्नतम स्तर पर पहुंचा रुपया…
मंगलवार को रुपया शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले अब तक के अपने निम्नतम स्तर 80.05 रुपया प्रति डॉलर (Dollar) पर आ गया. यह जानकारी सामने आने के बाद विपक्षी दल मोदी सरकार पर हमलावर हो गए हैं. ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए पूछा, ‘आपका अगला लक्ष्य क्या है? एक सेंचुरी’
टीएमसी ने ट्वीट किया, “रुपया पहली बार 80 प्रति अमेरिकी डॉलर पर पहुंचा! ‘आपका अगला लक्ष्य क्या है? एक सेंचुरी’. टीएमसी ने कहा, “बीजेपी के अमृत काल में हर दिन देश का लिए बहुत नुकसान हो रहा है. रुपया और मोदी के बीच होड़ लग रही है कि कौन ज्यादा गिरेगा!