LIVE TVMain Slideबड़ी खबर
हरियाणा के नूह में खनन माफियाओं ने DSP को डंपर से कुचला, मौके पर ही हुई मौत
हरियाणा के नूह में खनन माफियाओं ने DSP सुरेंद्र विश्नोई को डंपर से कुचल दिया है, जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि छापेमारी कार्रवाई के दौरान जब उन्होंने डंपर को रोकने की कोशिश की तभी खनन माफियाओं ने उन पर डंपर चढ़ा दिया।
हरियाणा के नूह जिले से खनन माफियाओं का दुस्साहस सामने आया है, जहां अवैध खनन मफियाओं ने DSP सुरेंद्र सिंह विश्नोई के ऊपर डंपर चढ़ा दिया है। इसके कारण DSP की मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि DSP सुरेंद्र सिंह विश्नोई तावड़ू में तैनात थे। वह अवैध खनन की सुचना मिलने के बाद छाप मारने गए थे। इस कार्रवाई के दौरान जब वह अवैध पत्थर से भरे ट्रक को रोकने की कोशिश की तो डंपर के ड्राइवर ने उनको डंपर से कुचल दिया।
इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी तुरंत मौके से फरार हो गए। पुलिस के द्वारा इन आरोपियों को पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही है। वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आईजी और नूहं के एसपी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। घटना की जांच की जा रही है।
इसी साल DSP होने वाले थे रिटायर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार DSP सुरेंद्र सिंह विश्नोई इसी साल रिटायर होने वाले थे। वह मूल रूप से हिसार के रहने वाले थे। वहीं घटनास्थल पर पहुंचे एसएचओ ने बताया कि DSP सिर्फ अपने स्टाफ के साथ गए थे, उनके साथ पुलिस फोर्स मौजूद नहीं थी।