भाषा विश्वविद्यालय में क्रीड़ा परिषद का गठन
![](https://www.abpbharat.com/wp-content/uploads/2022/07/download-10.jpg)
भाषा विश्वविद्यालय में कार्य परिषद के निर्णय का अनुपालन करते हुए एक क्रीड़ा परिषद का गठन किया गया है। यह परिषद विश्वविद्यालय में खेल कूद गतिविधियों के आयोजन के साथ साथ, अंतर-विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन एवं बाहरी खेल प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों की प्रतिभागिता सुनिश्चित करेगा।
परिषद के अध्यक्ष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एनबी सिंह, कोषाध्यक्ष वित् अधिकारी श्री प्रवीण कुमार त्रिपाठी रहेंगे। इस परिषद के उपाध्यक्ष डॉ नीरज शुक्ल, कुलानुशासक एवं सदस्य सचिव डॉ मो० शारिक, शारीरिक शिक्षा विभाग को नामित किया गया है। श्री अजय कृष्ण यादव, कुलसचिव, प्रो0 ए0 चैटर्जी सदस्य कार्य परिषद, प्रो सौबान सईद, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डा मो० जावेद अख़्तर, समन्वयक एनएसएस, डॉ बुशरा अलवेरा, एएनओ एनसीसी, सुश्री मानसी गौतम (महिला खिलाड़ी) एवं श्री जतिन रावत (पुरूष खिलाड़ी) परिषद के सदस्य रहेंगे। लखनऊ विश्वविद्यालय के डॉ मो० तारिक को परिषद में आमन्त्रित सदस्य के रूप में सम्मिलित किया गया है।