खादी और ग्रामोद्योग आयोग के नए अध्यक्ष श्री मनोज कुमार ने अपना पदभार ग्रहण किया
खादी और ग्रामोद्योग आयोग (ज्ञटप्ब्) के नए अध्यक्ष श्री मनोज कुमार ने खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, राजघाट, दिल्ली में अपना पदभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता प्रघानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ’आत्मनिर्भर भारत’ के सपने को पूरा करना है और जमीनी स्तर पर अधिक से अधिक सूक्ष्म, लघु और मध्यम इकाईयों की स्थापना करके ज्ञटप्ब् की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से देश में अतिरिक्त रोजगार के साथ-साथ स्वावलंबी भारत के निर्माण में अहम योगदान देना है। केवीआईसी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी के विजन पर काम करेगा, जिसके तहत हमारे युवा नौकरी तलाशने वाले नहीं, अपितु नौकरी देने वाले बनें।
के.वी.आईसी. में विशेषज्ञ सदस्य विपणन (मार्केटिंग) के रूप में कार्य कर चुके श्री मनोज कुमार के पास विपणन और ग्रामीण विकास का व्यापक अनुभव है। वह मानते हैं कि देश में खादी की ’एक मौन क्रांति’ चल रही है, जिसके नायक माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी हैं। पिछले 8 वर्षो में माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में ’खादी इंडिया’ ने जो लक्ष्य हासिल किए हैं वो अद्भुत है।
के.वी.आई.सी. अध्यक्ष श्री मनोज कुमार के अनुसार उनका प्रयास होगा कि ज्ञटप्ब् के साथ जुड़े ज्यादा से ज्यादा ’कारीगरों के हाथों में पैसा पहुंचे’ ताकि उनके आय के स्रोत बढ़े, जिससे समाज के अंतिम पायदान पर खड़े कारीगरों का आर्थिक विकास हो और उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके। आयोग का प्रयास होगा कि ‘हर हाथ को काम और काम का उचित दाम’ मिले।
श्री मनोज कुमार के अनुसार वह माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ‘‘सबका साथ, सबका विकास’’ और खादी फॉर नेशन, खादी फॉर फैशन और खादी फॉर ट्रांस्फार्मेशन’ के मूलमंत्र पर खादी इंडिया को नई ऊँचाईयों पर पहुँचाने का प्रयास करेंगे। जिस तरह से खादी पिछले कुछ वर्षो में भारत में फिर से लोकप्रिय हुई है उसी तरह से इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी। उनका प्रयास होगा कि खादी लोकल से खादी ग्लोबल हो जाए और पूरी दुनिया में भारत के स्वदेशी उत्पादों की मांग बढ़े।