व्यापार

पशु रोग अनुसन्धान तथा निदान एवं सेवाओं के विस्तार हेतु 06 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में पशु चिकित्सा सेवायें के लिए पशु रोग अनुसन्धान तथा निदान एवं सेवाओं के विस्तार हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष में 06 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। यह धनराशि अनुसूचित जाातियों के लिए विशेष घटक योजना के तहत स्वीकृत की गई है। इस योजनार्न्तगत पशुपालकों के पशुओं की चिकित्सा व आवश्यक सुविधाएं हेतु कार्य किये जाते हैं। योजना का उददेश्य पशु चिकित्सालय स्तर पर पशुचिकित्सा सेवाओं हेतु औषधि एवं उपकरण की व्यवस्था करना है। इससे जहां दुग्ध उत्पादन में वृद्धि हो रही है वहीं पशुपालको के पशु सम्पदा की रक्षा कर आर्थिक हानि से बचाव भी सुनिश्चित हो रहा है।
पशुधन विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश जारी करते हुए योजना के उचित क्रियान्वयन हेतु निदेशक, रोग नियंत्रण एव प्रक्षेत्र, पशुपालन  विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गयें हैं। शासनादेश में कहा गया है कि स्वीकृत धनराशि का आहरण व व्यय अनुमोदित कार्ययोजना एवं मदों में योजना हेतु निर्धारित गाइडलाइन का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करते हुए किया जाये।

Related Articles

Back to top button