बड़ी खबर
अध्यक्ष राज्य महिला आयोग श्रीमती विमला बाथम 22 जुलाई को जनपद अलीगढ़ में सुनेंगी महिला जनसुनवाई
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग, की अध्यक्ष श्रीमती विमला बाथम 22 जुलाई, 2022 को जनपद अलीगढ़ में मिशन शक्ति 4.0 अंतर्गत महिलाओं से संबंधित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं विषयक जागरूकता चौपाल तथा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम करेंगी। इस अवसर पर उनके साथ राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती मीना कुमारी तथा श्रीमती रामसखी कठेरिया होगी।
मिशन- शक्ति 4.0 के अंतर्गत महिलाओं से संबंधित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं विषयक जागरूकता चौपाल तथा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम में तथा चौपाल शिविर में उपस्थित व्यक्तियों/महिलाओं को विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी साथ ही पात्रों को सुसंगत योजनाओं में यथासंभव पंजीकरण कराने के साथ-साथ जनपद में महिला कल्याण से संबंधित विभिन्न योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की जाएगी।