मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत आई.टी.आई, लखनऊ में आयोजित रोजगार दिवस में 213 लोग का हुआ चयन
![](https://www.abpbharat.com/wp-content/uploads/2022/07/download-8-1.jpg)
मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत 21 जुलाई, 2022 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन आर0 एन0 त्रिपाठी, प्रधानाचार्य के द्वारा किया गया तथा अभ्यर्थियों को मेहनत एवं ईमानदारी से कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया।
ट्रेनिंग काउंसलिंग एवं प्लेसमेन्ट अधिकारी एम0 ए0 खाँ ने बताया कि रोजगार मेले में लगभग 600 प्रशिक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें विभिन्न कम्पनियों द्वारा प्रशिक्षार्थियों का साक्षात्कार लिया गया साक्षात्कार के उपरान्त रोजगार के लिए 213 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। चयन से वंचित रह गये अभ्यर्थियों को आगामी 30 जुलाई, 2022 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में आयोजित शिशिक्षु/रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर एस0पी0 निगम, कार्यदेशक, निर्भय कुमार सिंह, कार्यदेशक, कु0 दीपाली सिंह, राईट वॉक फाउण्डेशन, हरिओम विश्वकर्मा, दीपक कुमार कनौजिया, रामकुमार, प्रदीप कुमार, कार्तिक पाण्डेय एवं ओम प्रकाश एवं अन्य कर्मचारियों का भी योगदान रहा।