व्यापार
पावरलूम बुनकरों को विद्युत दर में छूट की प्रतिपूर्ति योजना हेतु
उत्तर प्रदेश सरकार ने पावरलूम बुनकरों को विद्युत दर में छूट की प्रतिपूर्ति योजना मद में प्राविधानित धनराशि में से 83.33 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है।
इस संबंध में हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग द्वारा शासनादेश जारी किया गया है। राज्य सरकार ने वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 में पावरलूम बुनकरों को विद्युत दर में छूट की प्रतिपूर्ति योजना के लिए 250 करोड़ रुपये बजट का प्राविधान किया है।