मनोरंजन

ब्रालेस होकर घर के बाहर नाइटी पहने निकली कियारा आडवाणी, देखे वीडियो

पहनी कलरफुल नाइटी

सामने आए वीडियो में कियारा आडवाणी क्रीम और ब्लू कलर के कॉम्बिनेशन में नाइटी पहने स्पॉट हुईं. एक्ट्रेस की ये नाइटी ना केवल ब्रालेस है बल्कि बैकलेस भी है. जो कि कियारा को बोल्ड लुक दे रही है. खास बात है कि एक्ट्रेस की ये नाइटी दो पतली सी डोरियों पर टिकी हुई है.

फ्लॉन्ट किया फिगर

इस ड्रेस को पहनकर कियारा आडवाणी  जैसी ही पैपराजी के कैमरे में कैद हुईं तो उनका लुक चर्चा में आ गया. एक्ट्रेस ने अपने लुक को पूरा करने के लिए लाइट मेकअप किया हुआ है. इसके साथ ही बालों को ओपन किया है. अपने लुक को पूरा करने के लिए कियारा ग्रीन कलर का छोट सा स्टाइलिश पर्स पकड़े हुए नजर आईं.

Related Articles

Back to top button