उत्तर प्रदेश

राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत सरप्लस शिक्षक व शिक्षिकाओं का अन्य विद्यालयों में किया जायेगा समायोजन

अपर शिक्षा निदेशक (राजकीय) उ0प्र0 श्री के0के0 गुप्ता ने राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत सरप्लस शिक्षक व शिक्षिकाओं का समायोजन अन्य विद्यालयों में किये जाने के संबंध में समस्त मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक तथा जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया है। उन्होंने विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा श्री शंभू कुमार द्वारा जारी की गई समय सारिणी के क्रम में राजकीय महाविद्यालयों में कार्यरत सरप्लस शिक्षक व शिक्षिकाओं का समायोजन किये जाने के संबंध में निर्धारित मानक के अनुसार निष्पक्षतापूर्वक कार्यवाही समय सारिणी के अंतर्गत पूर्ण कराकर समायोजन का प्रस्ताव निदेशालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
अपर शिक्षा निदेशक ने बताया कि 25 जुलाई, 2022 को जनपदवार जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सरप्लस शिक्षकों का चिन्हांकन एवं जहाँ विषयवार छात्र संख्या के अनुपात में शिक्षकों की आवश्यकता है उन रिक्तियों का चिन्हांकन कर संबंधित मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक को प्रेषित की जाए। 28 जुलाई, 2022 को संबंधित मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक द्वारा उनके जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना का परीक्षण/सत्यापन कर तथा 30 जुलाई, 2022 को जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सत्यापन के उपरान्त शिक्षकों के सरप्लस होने की सूचना, सूचनापट पर प्रकाशित किया जाना/समायोजन हेतु माध्यमिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर रिक्तियां प्रदर्शित की जाए।
इसी तरह 05 अगस्त, 2022 को सरप्लस शिक्षकों से डेडिकेटेड ईमेल के माध्यम से ऑनलाइन विकल्प/आवेदन पत्र प्राप्त किया जाए। 06 अगस्त, 2022 को प्राप्त आवेदन पत्रों को मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक को अग्रसारित किया जाए। 10 अगस्त, 2022 को मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण कर समायोजन का प्रस्ताव अपर शिक्षा निदेशक (राजकीय), उत्तर प्रदेश को उपलब्ध कराया जाए। 16 अगस्त, 2022 को अपर शिक्षा निदेशक द्वारा मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रस्ताव के परीक्षणोपरान्त समायोजन का आदेश जारी किया जाए।

Related Articles

Back to top button