नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में जीता सिल्वर मेडल, पीएम मोदी ने दी बधाई
नीरज चोपड़ा अमेरिका के यूजीन में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भले ही जेवलिन थ्रो का गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए. लेकिन, उनका सिल्वर मेडल भी इतिहास रचने वाला साबित हुआ. नीरज वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के 39 साल में रजत पदक जीतने वाले भारत के पहले एथलीट बने. उनसे पहले 2003 में अंजू बॉबी जॉर्ज ने पेरिस में हुई चैम्पियनशिप में लॉन्ग जंप इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. नीरज ने 88.13 मीटर भाला फेंक कर यह मेडल हासिल किया. गोल्ड मेडल ग्रेनेडा के मौजूदा विश्व चैम्पियन एंडरसन पीटर्स ने जीता. उन्होंने 90.46 मीटर भाला फेंका.
नीरज चोपड़ा की इस ऐतिहासिक सफलता पर पूरा देश खुश है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर टोक्यो ओलिपंक के गोल्ड मेडल जीतने वाले इस एथलीट को बधाई दी. उन्होंने लिखा, “हमारे सबसे प्रतिष्ठित एथलीट में से एक द्वारा हासिल की गई बड़ी उपलब्धि. नीरज आपको वर्ल्ड चैम्पियनशिप में ऐतिहासिक सिल्वर मेडल जीतने के लिए बधाई. यह भारतीय खेलों के लिए एक खाल पल है. आपको भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं.