LIVE TVMain Slideबड़ी खबर

भाषा विश्वविद्यालय में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जुलाई

केएमसी भाषा विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश की अंतिम तिथि को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। पूर्व में आवेदन की अंतिम तिथि 24 जुलाई थी। सीबीएसई एवं आईसीएसई द्वारा 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिये गये हैं एवं आवेदकों को फ़ॉर्म भरने का समय उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आवेदन तिथि को बढ़ाया गया है।
विश्वविद्यालय की बीए, एमए, बीएससी, एमएससी, बीसीए, एमसीए, बी कॉम,  एम कॉम, बीए/एमए पत्रकारिता एवं जनसंचार, बीटेक, एमटेक, डिप्लोमा एवं सर्टिफ़िकेट पाठ्यक्रमों की सीटों पर प्रवेश आमंत्रित है। सभी पाठ्यक्रमों की न्यूनतम योग्यता एवं शुल्क की विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। बीटेक एमटेक,एमबीए एवं एमसीए में प्रवेश परीक्षा द्वारा प्रवेश लिए जाएंगे व अन्य पाठ्यक्रमों में मेरिट के आधार पर। आवेदक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन फ़ॉर्म भर सकते हैं।
सम्पर्क सूत्र- निधि वर्मा

Related Articles

Back to top button